Wednesday, 3 April 2013

AIEEE trial online test launched by CBSE for students to practise

Leave a Comment
An AIEEE trial online test has been launched by CBSE through which students can test their comfort level in appearing for the actual All India Engineering Entrance Exam (AIEEE) 2012.
CBSE will also entertain the requests for change in the application form for some categories. From 23 December 2011 those students who have opted for an offline exam centre can make a change to the online centre for the AIEEE exam. It should be noted that online centre cannot be changed to offline one.
Details about mode of payment and caste can also be changed if there is a mistake while filling the form.
The trial test has been loaded on the AIEEE server and has the exact format like the actual AIEEE exam. Students can download the test for practice whenever they have free time. Another remarkable feature is that students can change the language mode as many times as they wish during the test.
Read More...

FREE JOB -Oriented Training Program

Leave a Comment

FREE JOB -Oriented Training Program

FREE JOB -Oriented Training Program 

Bivha Foundation (Also know as Bivha Child Fund) is social initiative program , funded by Bivha International School.
Vision for this program is to end unemployment in rural India & end poverty.
It is 100% free , with 98% placement support training program.

Bivha Foundation provides vocational training programme at Supaul (Bihar). The programme includes training in mobile repairing; shuttering / carpentry, plumbing and a course to run a beauty parlour. Awareness programmes for local self help groups too are organised on a regular basis.

The Foundation’s first steps in its sustainable livelihoods initiative are to strengthen two Rural Self-Employment Training Institutes (RSETIs) in Supaul Bihar, run by Bivha International School. BIS is training centers for rural youth that provide them with the skills and understanding they need to build lucrative and secure futures. BIS also provide residential facilities during training when required.

All these program are generally free of cost , along with free accommodation.
For few program , candidate have to pay 20% of program fees.

  • Back Office
  • Hospitality
  • Electronics
  • Para-Medical
  • Pharmacy
  • Direct Sales
  • House Keeping
  • Tally
  • DTP Operator
  • Insurance
  • Legal Services
  • Mobile Repairing
  • BPO /Call Center
  • Sales
  • Machine Operator like JCB , Truck
  • Bank sales
  • Teacher training
  • Beautician
  • Tailoring
  • Handy craft

UNSKILLED
  • Driver
  • House Made
  • Cook
  • Manpower for Construction

Duration : 45- 90 days
FEE : Free
Accommodation : Yes
Eligibility : Any one
Age - Min 16 -25 year
For self Employment - No upper age limit
Financial assistance/Support
: Yes from BOI , Yes Bank & SBI


For any clarification Please contact :
+91 8986 05 4337or,

visit their website - http://bivha.in
Read More...

राशिफल - मेष - वार्षिक

Leave a Comment
मेष
जनवरी
इस महीने में आप वास्तव में थोड़े महत्वाकांक्षी हो जाएंगे। यदि नौकरी-धंधे में परिवर्तन का विचार है तो उसे साकार करने का सही समय शुरु हो गया है। आपके भाग्य भाव का बुध आपको मदद करेगा। आप जितना कम जोश दिखाएंगे उतने सफल रहेंगे। आप दूसरों के साथ सहयोग और समझौते करने के लिए हर पल तैयार रहेंगे। आपकी मानसिक ऊर्जा चरम पर होगी और आप हर बात और हर स्थिति को तुरंत समझ जाएंगे। इतना ही नहीं आप दूसरों के विचारों का भी सम्मान करेंगे उनकी सराहना करेंगे। महीने के आखिरी दिनों में किसी से काफी महत्वपूर्ण बातचीत होगी। जल्दी उग्र न हों।

लव- आपके और पार्टनर के बीच दूरी बढ़ रही है। संवेदनाओं को समझें और बहस में पड़े बिना अगर इसका समाधान निकाल सकें तो ठीक है वरना थोड़ा इंतजार करें।
प्रोफेशन- कार्य की अधिकता रहेगी। बिजनेस वालों का रूका हुआ पैसा मिल जाएगा।
हेल्थ- इस राशि के लोग इस महीने मसालेदार खाना कम खाएं तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
करिअर- पढ़ाई में मन लगेगा। मेडिकल विद्यार्थी बहुत चिंतित रहेंगे। टेक्निकल विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है।
फरवरी

इस महीने में आपको किस्मत का साथ मिलेगा। सारी चीजें खुद-ब-खुद आपके पक्ष में होती चली जाएंगी। जो करना चाहते हैं उसकी पूर्ति के लिए कई अवसर मिलेंगे और लेन-देन में फायदा होगा। आप समस्याओं को सुलझा भले ही न सकें उन्हें इस तरह मोड़ जरूर लेंगे कि काम चलने लगे। कामकाज में आ रही जिन अड़चनों के लिए काफी ज्यादा मेहनत और बहुत ज्यादा संयम चाहिए उन्हें सस्ते में सुलझा लेने का असली मौका आपको इस महीने में ही मिलेगा। नौकरी के लिए कोशिश करने, दफ्तर में अपनी पोजीशन बेहतर बनाने के लिए बहुत अच्छा समय आपको मिलेगा। प्रमोशन के या उसके लिए जरूरी बातों की जानकारी मिलने के पूरे चांस हैं।

लव - पत्नी से विवाद हो सकता है, वाणी पर काबू रखें।
प्रोफेशन- खर्च ज्यादा होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। नौकरी के लिए कोशिश करने के लिए बहुत अच्छा दिन है। प्रमोशन के चांस हैं।
करिअर- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए समय ठीक है।
स्वास्थ्य- आपका व परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मार्च

इस महीने आप हर समस्या की जड़ में जाएंगे और हर सूचना की गहरी तहकीकात करेंगे। इस महीने में आपके सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। आपकी भावनाएं आपको उस दिशा में धकेल देंगी, जिस दिशा में आप जाना चाहते हैं। बातचीत संभल कर करें,  इस महीने में जितने इंटरव्यू या मीटिंग है उनके लिए तैयार होकर पेश हों। महीने के आखिरी दिनों में आपको फायदा मिल जाएगा। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। आपके विरोधी आपको परेशान करेंगे लेकिन आप धैर्य बनाए रखें। नौकरी में बदलाव होगा। यात्रा में सावधान रहें।

लव- गिले-शिकवे दूर होंगे। पुरानी बातें भूल कर जिंदगी की नई शुरुआत करें।
प्रोफेशन- नौकरी मिलेगी या बदलेगी। निवेश के लिए ये महीना अच्छा है। पुराना निवेश भी मुनाफा दिलाएगा।
करिअर- सीए और कम्प्यूटर साइंस स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है।
स्वास्थ्य- ह्दय रोगी विशेष ध्यान रखें।
अप्रैल
आपकी चिंता और दुविधा समझी जा सकती है। दुविधा यह है कि एक तरफ आप पर करिअर का दबाव है या ज्यादा सही तौर पर आपका करिअर दबाव में हैं वहीं दूसरी तरफ  घरेलू स्थितियां और पैसों की स्थितियां भी कम दबाव नहीं डाल रही हैं। आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। महीने के बीच में आपकी राशि का स्वामी आपकी ही राशि में आ जाएगा जो आपके लिए बहुत ही शुभ फल देने वाला समय रहेगा। आप समझ नहीं पाएंगे कि ऐसे में क्या किया जाना चाहिए। शुभचिंतकों से परामर्श करें। घर में सारे लोग एक साथ बैठ कर विचार करें और उचित यही रहेगा कि आप घर-परिवार की चिंता फिलहाल छोड़ कर नौकरी धंधे के काम निपटाना शुरु कर दें।

लव- अविवाहित प्रेमियों के लिए महीने के आखिरी दिन शुभ फल देने वाले रहेंगे।
प्रोफेशनल- व्यापार में मित्रों से सहयोग मिलेगा। धंधा बढिय़ा चलेगा।
हेल्थ- गैस और एसिडिटी हो सकती है, भोजन पर ध्यान दें।
करिअर- सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और मेडिकल विद्यार्थियों के लिए मेहनत करने का समय है।

मई
किसी काम में पूरे मन से जुटने के पहले आपको अपने मन को अपनी भावनाओं को काफी खंगालना पड़ सकता है। या तो काम काज की स्थिति आपको भावनात्मक तौर पर चुभ गई है या किसी और कारण से आप बहुत भावुक हो जाएंगे। हो सकता है आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच जाए। आत्मचिंतन और प्रेम की एक बूंद आपका सारा कलुष धो देगी और इस महीने में आप पूरे जोश से जीवन का आनंद लेंगे। नए उत्साह का संचार होगा। आप जितना सोचेंगे, जितनी मेहनत करेंगे, आपके उतने काम बनेंगे। सोचे हुए काम पूरे होंगे। काम तो अधिक है लेकिन कड़ी मेहनत से निपट जाएगा। मंगल के प्रभाव से आपकी राशि के लिए प्रोफेशनल लाइफ  के लिए ठीक समय अभी आया है।

लव - दाम्पत्य सुख अच्छा रहेगा। प्रेमियों के लिए भी समय बढिय़ा है। इस महीने में आपके लिए पार्टनर का स्वभाव बहुत अच्छा रहेगा।
प्रोफेशनल- बिजनेस के लिए समय अच्छा नहीं है, निवेश सोच-समझकर करें।
करिअर- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है।
हेल्थ- इस महीने में आपकी सेहत ठीक रहेगी।

जून
इस महीने में आपको अपने भावनात्मक उद्वेगों पर नियंत्रण के लिए प्रयास करना होगा। कुछ दिनों से चली आ रही आपकी हल्की चिढ़चिढ़ाहट अपने स्थान पर है और आपका ज्यादा भावुक होना आपको और परेशान कर सकता है। कोई भी तर्क-वितर्क विवादों को जन्म दे सकता है। इस तरह दिन बिताने के लिए सबसे अच्छा यह रहेगा कि आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें। दफ्तर में आपकी असंतुष्टि संभवत: सीधे अपने बॉस से ही चल रही है। अगर आपके दफ्तर में कोई विवाद चल रहा है तो महीने के शुरुआती दिनों में किसी वरिष्ठ और समझदारी व्यक्ति के हस्तक्षेप से वह सुलझ जाएगा।

लव- आपकी जीवनसाथी के साथ लंबी बात होगी। बातचीत में चुभने वाले विषय न उठाएं। किसी मनोरंजक कार्यक्रम में शामिल हों। दिन बीत जाएगा।
प्रोफेशन-  साझेदारी के बिजनेस वालों को अच्छी सफलता प्राप्त होने के योग हैं। बदलाव के विचारों को काबू में रखें।
हेल्थ- आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहेगा।
करिअर- बिजनेस के विद्यार्थियों को अच्छी सफलता प्राप्त होने के योग हैं।

जुलाई

आपकी महत्वाकांक्षाएं इस महीने में काफी ज्यादा हैं और वही आपके जीवन और करिअर को उन्नति के रास्ते पर आगे धकेल रही हैं। जल्दबाजी के कारण जो काम बिगड़ा था वो इन दिनों में सुधार सकते हैं। आप बदलाव का पूरी ताकत से विरोध करने के मूड में रहेंगे। इस कारण आलोचना भी होगी। परिवार का कोई मसला सुलझ जाएगा। आपका मन अकेले बैठने का है लेकिन मित्रों के साथ फिजूल की बातों में समय खराब होगा। लेन-देन पहले ही निपटा लें। आपको अपने प्रेम जीवन के बारे में कोई अच्छा समाचार मिलेगा। कोई आपको प्रपोज कर सकता है या शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। आप हर काम में थोड़ी हड़बड़ी दिखा रहे होंगे लिहाजा थोड़ा सतर्क होकर चलें।

लव- बिछड़े साथियों को याद करते रहेंगे। समय अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने और उसके मन के घाव भरने का है।
प्रोफेशन- कार्यक्षेत्र और बिजनेस में सावधान रहना जरूरी है। अपना व्यवहार लचीला रखें तो अच्छा होगा।
हेल्थ- भोजन में ध्यान रखें और मसालेदार चीजों से बचें।
करिअर- स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा।
अगस्त
आप अपने काम की प्राथमिकता तय नहीं कर पाएंगे। इस महीने में आपकी राशि का स्वामी मंगल तीसरे और चौथे भाव में रहेंगे। इस महीने लिहाजा जो काम सामने आए, उसे निपटाते चले जाएं और दूसरों से मदद बेधड़क मांग लें। बिजनेस या निवेश का कोई प्रस्ताव है तो उस पर बहुत सावधानी से विचार कर लें। अचानक कोई अड़चन या समस्या आ सकती है। आने पर आप अपना आपा न खोएं, धैर्य से निर्णय लें तो सफलता मिलेगी। अगर आपके संबंधों में सबकुछ ठीक-ठाक है तो प्रेम संबंधों की दो दिनों से चली आ रही ताजगी और गर्मजोशी लंबे समय तक बनी रहेगी।

लव- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रेमी से सरप्राइज मिलेगा।
प्रोफेशन- व्यापार में नए सौदे की प्राप्ति होगी। नौकरी पेशा लोगों के लिए महीने के शुरुआती दिन ठीक रहेंगे।
हेल्थ- पुराने रोगों से परेशान हो सकते हैं। सावधान रहें।
करिअर- व्यवसायी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को अतिरिक्त मेहनत करना होगी।

सितंबर

ये महीना आपके लिए थोड़ा परेशानियों भरा हो सकता है। कड़ी मेहनत करके और नतीजे दिखाकर आपको अपने काम से खुशी होगी। अचानक घटने वाले घटनाक्रम आपको आश्चर्य में डालेंगे लेकिन आप समझदारी से काम लेते हुए अपना समय खराब नहीं जाने देंगे। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी भी बढ़ेगी और आपको सफलता भी मिलेगी हालांकि थोड़ी भागदौड़ होगी और बाधाएं आएंगी। जिस काम में हाथ डालने के लिए मन में हिचकिचाहट हो रही हो उसे फिलहाल छोड़ ही दें। कुछ नए अनुभव आपको पूरी तरह बोर होने से बचा लेंगे। जीवन के कुछ क्षेत्रों में बदलाव आना शुरु हो रहा है। जो लोग आपके जीवन में अहम हैं या हो सकते हैं, उनके साथ अपने संबंधों में एक नई शुरुआत की कोशिश करें।
लव-  पार्टनर से अचानक खुशखबरी मिल सकती है। इससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा।
प्रोफेशनल- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
हेल्थ- आलस्य और थकान से परेशान हो सकते हैं।
करिअर- कॉमर्स विषय से जुड़े विद्यार्थियों को तनाव हो सकता है।

अक्टूबर
निवेश से आपको लाभ होगा। आप कहीं से वह पैसा निकाल सकते हैं जो काफी समय से जमा है। रोजमर्रा के काम में मन नहीं लगेगा, कुछ नया प्रयोग करने की इच्छा होगी। कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, उम्मीद, हौंसला सब बढ़ेगा। हिम्मत और जोश से ही काम न लें, दिमाग से भी काम लें। आपके काम बिगड़ सकते हैं। आपके दुश्मन आप पर हावी हो सकते हैं आपके सोचे हुए काम बिगड़ सकते हैं। किसी ऐसे काम में हाथ डालने से बचें जो किस्मत के बूते हो।  भागीदारी में आपके निर्णय लाभदायी होंगे। लव लाइफ  में कुछ परिवर्तन आने के योग बन रहे हैं। सेहत का ध्यान रखें। विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छे रहेंगे।

लव-  लव लाइफ  में कुछ परिवर्तन आऐंगे। महसूस होने वाली थकावट पारिवारिक उत्साह पर असर डालेगी। अविवाहितों के लिए समय अच्छा है।
प्रोफेशन- कार्यक्षेत्र में पैसों से संबंधित परेशानियां खत्म होने के दिन है। मेहनत से पद और सम्मान प्राप्त करेंगे।
हेल्थ- सेहत का ध्यान रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
करिअर- विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।

नवंबर

जो कुछ जरूरी काम है, जल्दी ही निपटा लें। सगे-संबंधियों से ही आपको धोखा हो सकता है। निर्माण कार्य में व्यय होने की संभावना है। विवादों से और जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने से दूर रहने का प्रयास करें। नया काम शुरुआती दिनों में न करें। कहीं पैसा भी न फंसाएं। महिलाओं को सिर दर्द, माइग्रेन होने की संभावना है। पैसों से जुड़े खास निर्णय महीने के शुरुआती दिनों में न लें तो ही अच्छा है। अगर आप स्टूडेंट हैं, तो आपके मन में अपनी शिक्षा की भावी योजना बदलने का विचार आएगा। लेकिन आपके इस विचार पर जल्दबाजी न करें। कुछ समय बाद आपको कोई नई बात पता चलेगी और फिर आपको अपना इरादा बदलना पड़ेगा।

लव- आपका पार्टनर अति संवेदनशील रहेगा। सोच समझकर बोलें। आपके इरादे और सोच-विचार पार्टनर को रास नहीं आएंगे। ऐसी हालत में पार्टनर के सामने कोई फरमाइश न रखें तो ही बेहतर है।
प्रोफेशन- कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है। दफ्तर में माहौल हल्का-फुल्का बना रहे, इसी में आपका हित है। जायदाद संबंधी समस्या का समाधान होगा।
हेल्थ- महिलाओं को सिरदर्द और छोटे-छोटे रोग परेशान कर सकते हैं।।
करिअर- मेडिकल और एमबीए के विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य रहेगा।

दिसंबर
इस महीने में आपको ऐसी जानकारी मिलेगी, जिससे आप अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में आ रही अड़चनों से पार पा सकें। हर हालत में आपके और आपके पार्टनर के बीच काफी बातचीत होगी। परिवार के साथ संबंधों में और अपने स्वास्थ्य में सुधार होगा। जिन लोगों के साथ आपकी बातचीत लगभग ठप्प पड़ी थी, उनसे फिर संवाद होगा। नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आप ज्यादा संतुष्टि की तलाश में डटे रहेंगे। जो कामकाज में ज्यादा सुरक्षा के मुद्दों तक जाएगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी नई तकनीक का प्रयोग करेंगे। आपको कोई किताब या कोई और पठन सामग्री मिलेगी जो आपके बहुत काम की साबित होगी।

लव- अविवाहितों के लिए समय शुभ रहेगा। प्रेम प्रस्ताव मिलेंगे।
प्रोफेशन- विवाद का शिकार हो सकते हैं। वाणी पर संयम रखें।
हेल्थ-  स्वास्थ्य में कुछ खास परिवर्तन नहीं होगा। सबकुछ सामान्य रहेगा।
करिअर-  मेडिकल और एमबीए के विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य रहेगा।

Read More...

राशिफल -

Leave a Comment
भगवान हाथों लकीरें देता है लेकिन उस से किस्मत हमें ही लिखनी होती है। हमारे कर्म ही भाग्य की दिशा तय करते हैं।
Read More...

एक्जाम में सबसे अच्छे रिजल्ट्स चाहिए तो ये नुस्खा जरूर अपनाएं

Leave a Comment
एक्जाम के समय विद्यार्थियों में तनाव स्वाभाविक होता है। इस तनाव के कारण उन्हें मानसिक रूप से बोझिल होना पड़ता है, कई बार तो याद हुई बातें भी समय पर रिकाल नहीं होती। ऐसे बच्चों के लिए ट्रांसडरमल मेडिटेशन मानसिक तनाव को कम करने का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। सेकेंडरी स्कूल के बच्चों में कराए गए एक अध्ययन से यह परिणाम सामने आये हैं, इस अध्ययन से यह बात साबित हुई है कि़ मेडिटेशन, बच्चों में उत्पन्न हो रहे मानसिक तनाव को 36 प्रतिशत तक कम कर देता है।

इस अध्ययन में 106 सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को लिया गया तथा उन्हें लगातार चार महीने तक ट्रांसडरमल मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया,  इसके परिणामों की एक कंट्रोल समूह से तुलना की गयी ,कैंसर परमानेंट सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च के शोधकर्ता डॉ.चाल्र्स एल्डर एम.डी. का कहना है, कि बच्चों में ट्रांसडरमल मेडिटेशन का अभ्यास मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने में मददगार होता है। आयुर्वेद में भी मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने का निर्देश आचार्य सुश्रुत ने हजारों वर्ष पूर्व ही स्वस्थ व्यक्ति की  परिभाषा में दे दिया था।

पढ़ाई का तनाव बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर उलटा प्रभाव डालता है, ऐसे  बच्चे अच्छा परफार्म नहीं कर पाते हैं। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ  मेनेजमेंट के प्रोफेसर ऑफ  एजुकेशन सेनफोर्ड निडिक का कहना है, कि ट्रांसडरमल मेडिटेशन का अभ्यास बच्चों में एकेडेमिक परफार्मेंस को बेहतर करने में मददगार है। इस अध्ययन के परिणाम जर्नल ऑफ  इन्सट्रकशनल साइकोलोजी में प्रकाशित हुए हैं। तो हो जाएं तैयार ,आज से ही अपने बच्चों को करायें ध्यान का अभ्यास और देखें उनके परीक्षा परिणाम।
Read More...

आटे का ये 1 चमत्कारी उपाय करेंगे तो आप भी हो जाएंगे मालामाल

Leave a Comment
यदि आप धन संबंधी या घर-परिवार से संबंधित किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इस शिवरात्रि पर शास्त्रों के अनुसार बताया गया यह चमत्कारी उपाय अवश्य करें। इस उपाय के प्रभाव से आपकी सभी समस्याएं नष्ट हो जाएंगी। आगे दिए गए फोटो पर क्लिक करें और जानिए गेंहू के आटे का खास उपाय...
Read More...

स्त्री हो या पुरुष को पलंग के नीचे रखना चाहिए ये चीजें

Leave a Comment
आज अधिकांश लोगों को ठीक से नींद न आने की शिकायत रहती है। ऐसे में वे कई प्रकार की चिकित्सकीय उपचार अवश्य करवाते हैं, लेकिन यदि नींद की यह समस्या ठीक नहीं हो रही हो तो यहां दी गई बातों का ध्यान हमेशा रखें।
घरों में पलंग के नीचे कुछ न कुछ सामान अवश्य ही रखा जाता है, यह एक सामान्य सी बात है। पलंग या बेड का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। 24 घंटे में से कम से कम 6-8 घंटे हम सोते हैं।
इस बात से स्पष्ट है कि अच्छी नींद के लिए अच्छा बेड होना बहुत जरूरी है। यहां दिए गए फोटो पर क्लिक करें और जानिए पलंग से जुड़ी खास बातें...
 बता रहे है , बिभा कॉलेज के एक्सपर्ट :
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि बेड भी अच्छा हो लेकिन फिर भी उस पर सोने वाले लड़के या लड़की की शादी नहीं हो रही है या अन्य कोई परेशानियां चल रही है तो संभवत: उनके पलंग के नीचे वास्तुदोष उत्पन्न करने वाली वस्तुएं रखी हुई हो सकती हैं। यदि पलंग के नीचे वास्तुदोष होगा तो कई प्रकार के मानसिक तनाव पैदा हो सकते हैं। मन व्यर्थ की बातों में भटक सकता है।
 
विवाह योग्य लड़के और लड़कियां जिस पलंग पर सोते हों उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या व्यर्थ का सामान नहीं रखना चाहिए। इनसे वास्तुदोष उत्पन्न होता है। ऐसी चीजों के कारण अविवाहित लोगों का मन गलत दिशा में भटकता है। इस वजह से उन्हें विवाह के बाद कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
 
वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के सिद्धांत पर कार्य करता है। अत: ऐसी वस्तुओं से नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है जिससे युवाओं के विचारों में भी नकारात्मकता पैदा होती है। उनका मन व्यर्थ की बातों में भटकने लगता है और उन्हें मानसिक शांति नहीं मिल पाती।
 
कभी-कभी कोई लड़का या लड़की पूर्णतया योग्य है और उसका परिवार भी सभ्य तथा समाज में सम्मान पाने वाला है फिर भी उनकी शादी नहीं हो रही हो तो यह चिंताजनक विषय है। ऐसी परिस्थिति में विवाह योग स्त्री-पुरुष के पलंग के नीचे ध्यान देना चाहिए। यदि पलंग के नीचे गलत वस्तुएं रखी हैं तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। ऐसा करने पर विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती हैं।
 
पलंग के नीचे वास्तुदोष होने से बुरे सपने आते हैं, विचार अशुद्ध होते हैं, अधार्मिक कृत्य करने का मन बन सकता है। इनसे बचने के लिए पलंग के नीचे की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
 
वास्तुदोष बढ़ाने वाली चीजें जैसे लौहे की बेकार चीजें, अधिक वजन वाला कोई सामान, अनुपयोगी वस्तुएं, पलंग के नीचे ठीक से साफ-सफाई न होना, दवाइयां आदि होना, अधार्मिक वस्तुएं पलंग के नीचे होना, इन बातों से कई प्रकार के दोषों को उत्पन्न होते हैं। अत: पलंग के नीचे साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए।
 
**ये सभी उपाय अपनी विश्वास पर निर्भर करती है. 
 
Read More...