बिभा इंटरनेशनल स्कूल (English - Bivha International School), जिसे बिभा अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा एंव विज्ञान विद्यालय के नाम से भी जाना जाता हैं. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की नामचीन संस्था हैं , जिसे डाँ पमल(Dr. Pamal) दुवारा , सुपौल जिला [1]के
सिमराही बाजार नामक शहर में 8 मई २०११ को स्थापित किया गया था. ये बिभा
अंतरराष्ट्रीय विद्यालय की ओर से चलाई जाने वाली शिक्षण परियोजना है। इस
संस्था की स्थापना विशेष रूप से ग्रामीण समुदाय के बच्चों के लिए की गई थी.
आज यह गुणवत्ता वाले शैक्षिक और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रदान करने वाले
संस्था के रूप में उच्च ख्याति अर्जित की हैं. यह सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण
प्रतिभाओं को आगे लाने का उत्तम प्रयास करता है। इस विद्यालय का प्रमुख
उद्देश् गांव-गांव तक उत्तम शिक्षा पहुचाना है। ये विद्यालय पूर्णतः आवासीय
और गैर मुनाफ़ा प्राप्त करने वाले होते हैं जहाँ विद्यार्थियों को
नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षा एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
प्रवेश हेतु कक्षा शिशु वर्ग से स्नातक वर्ग के विद्यार्थियों के लिये
प्रवेश परीक्षा होती है एवं हर वर्ष १८० छात्रों का चयन किया जाता है।
वर्तमान में बिभा इंटरनॅशनल स्कूल के ३ शाखाएँ हैं. उत्तम शिक्षा के लिए ,
इसे "स्कूल ऑफ ईयर" से भी सम्मानित किया गया हैं. यह स्कूल एक ग़रीब और
ग्रामीण समुदाय के लिए दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की उच्च
गुणवत्ता कार्यक्रम प्रदान करता हैं. वर्तमान में इसकी मुख्य अधिकारिक
परिसर : बिभा नलेज पार्क , नेशनल हाईवे नो-१ , पर स्थित हैं.
साभार - विकिपीडिया
साभार - विकिपीडिया
Bivha International school is one of the best international school in India. It is world's less expensive school. This school was dream project of Dr. Pamal kumar.
ReplyDeleteI wish its bright future.
What are fees structure for class - VIII?
ReplyDeleteAs per Bivha International School website (Both Official & Mirror) fees are divided into two categories :
DeleteFor Indian
(Rural) - 60,000 INR /Year
Urban - 84,000 INR/Year
NO DONATION !!