Wednesday, 3 April 2013

टेक्नीकल नालेज में वृद्धि करें

Leave a Comment
1- ओलंपस PEN Lite E-PL5

माना जाता हैफोटोग्रॉफ्स हमारे दिलो-दिमाग पर पुख्ता असर छोडते हैं। कई बार जिन चीजों को पढकर नहीं समझा जा सकता, उन्हें बडी आसानी से देखकर हम न केवल समझ लेते हैं बल्कि महसूस भी करते हैं। यदि आप भी इस पर यकीन करते हैं तो ओलंपस इमेजिंग कॉर्पोरेशन की ताजा पेशकश ढएठ छ्र3ी ए-ढछ5 कैमरा आपके ही लिए है। अपने आप में कई खूबियों वाले इस डिजिटल कैमरे को ओलंपस डट-ऊ ए-ट5 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। इसकी 16.05 मेगापिक्सल लाइव एमओएस सेंसर्स,3 इंच टिल्िटग टच स्क्रीन, 12 आर्ट फिल्टर्स, 6आर्ट इफेक्ट, स्टीरियो साउंड के साथ दिए गए फुल एचडी वीडियो, तस्वीरों में दिखने वाले शानदार अंडर व ओवर एक्सपोजर के लिए एचडीआर ब्रैकेटिंग, 8 ऋश्च2 हाईस्पीड स्वीकेंशल शूटिंग जैसी सहूलियतें इसे बेहद स्पेशल बनाती हैं।

2- गैजेट ट्रैक

मोबाइल या अपना पसंदीदा गैजेट गुम हो जाना अक्सर मुसीबत का सबब होता है। यदि आप भी इस समस्या से दो-चार हुए हों तो गैजेट ट्रैक मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर एक काम की चीज है। दरअसल गैजेट ट्रैक जीपीएस, वाई-फाई व मोबाइल टॉवर के त्रिकोण की मदद से आपको अपनेगुम स्मार्ट फोन, फ्लैश ड्राइव, लैपटॉप आदि की लोकेशन देता है। यही नहीं गैजेट ट्रैक के जरिए आप अपने फोन का डेटा रिकवर करने या फिर अपनी जगह से बैठे- बैठे उसकी तमाम संवेदनशील जानकारियों को डिलीट भी कर सकते हैं।

3- नोट टेकिंग आईपैड एप्स

आईपैड रखने वालों के लिए ये बहुत उपयोगी एप्लीकेशन है। इसमें आप न सिर्फ कॉलेज में पढाए जा रहे लेक्चर, बोर्डपर लिखे जा रहे नोट्स आदि रिकॉर्ड कर सकते हैं बल्कि जब चाहें उसे दोहरा सकते हैं। इन एप्लीकेशंस में हैंडराइटिंग एप्स पेनल्टीटाइम आपको अपने मोबाइल पर अपनी ही हैंड राइटिंग में नोट्स बनाने, उनका पीडीएफ तैयार करने उन्हें दोस्तों से शेयर करने जैसी च्वाइसेस देता है। जबकि साउंड नोट्स एप्लीकेशन जिसमें लेक्चर का ऑडियो व आपके द्वारा बनाए गए नोट्स साथ- साथ दिखते हैं। इसके अलावा यदि आप खुद के बनाए नोट्स में कांट -छांट करना चाहते हैं तो नोट टेकर एचडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग फॉन्ट साइज में नोट्स बनाने,फोटो क्रॉप जैसे विकल्पों के जरिए अपना लर्निग मैथड को और स्मार्ट बनाने का मौका मिलता है।

4- लैपटॉप लॉक

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के डेटा को सेक्योर बनाने के लिए आज कईसारे ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन घूमने फिरने या फिर सार्वजनिक जगहों में उन्हें चोरी होने से बचाने के लिए उन पर कडी नजर रखने के अलावा और कोईउपाय नहीं हैं। लेकिन किंग्सटन का लैपटॉप लॉक सिस्टम इस तथ्य को झुठलाता नजर आ रहा है। इसमें आपको लॉक में दिए स्टील वॉयर के जरिए अपने लैपटाप को ऑफिस टेबेल में फंसा नंबर कॉम्बिनेशन की सहायता से तालाबंद करना होता है। बस फिर क्या आपका लैपटॉप सेफ। तो देर किस बात की जल्द ही दीजिए अपने लैपी को लॉक।
साभार : बिभा  स्कूल फोरम 

0 comments:

Post a Comment

Thank you giving your feedback. Your Feedback with help us to improve our article.
If you want to apply for "Franchise" or, STUDY CENTER . Please call :08986054337